News

केन्द्रीय बजट मंहगाई सहित रोजगार रहित बजट गौरव सिंह।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::गौरव सिंह प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ने जारी बजट को आम नागरिक सहित मध्यमवर्ग को नजरअंदाज कर बनाए गए है जिसमे कई तरह के कमी गिनाते हुऐ बताया है जो प्रमुख रुप से केंद्र द्वारा बजट में किसानों की अनदेखी एमएसपी बजट में कमी रक्षा बजट में कमी गरीबों को जेब में पैसा नहीं बेरोजगारों के लिए रोड में अपने ही देश पर कर्ज में बेहताशा वृद्धि,वित्तीय घाटा बेलगाम,सभी तरह के निवेश में कमी कुल मिलाकर यह बजट सिर्फ कारपोरेशन कंपनी और उद्योगपति के आधार पर तैयार किया गया बजट को आम नागरिकों के सिर में थोपा गया बजट है।

Back to top button