कुरियारी गांव में पैसे की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना अंतर्गत कुरियारी गांव के शरद कश्यप और योगेंद्र साहू के साथ मिलकर शेयर मार्केटिंग का काम करते हैं, जिसमें शरद कश्यप एवं योगेंद्र साहू दोनों मिलकर झारखंड जमशेदपुर में ब्यूटी पार्लर खोले थे उसी समय लॉकडाउन हो गया जिस कारण ब्यूटी पार्लर बंद हो गया। तब से शरद कश्यप घर में ही रहता था 02 जनवरी 2022 को लगभग 11:30 बजे यह योगेंद्र साहू घर के पास आया और शरद कश्यप को पैसे मांगने लगा शरद कश्यप ने बोला की हम दोनों मिलकर साझेदारी में दुकान खोले थे तो किस चीज का पैसा मांग रहे हो।उसी बात को लेकर योगेंद्र साहू के द्वारा शरद कश्यप को मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर पैसा क्यों वापस नहीं करोगे कहते हुए जान से मार दूंगा कह कर हाथ मुक्के से मारने लगा। जिसमें बीच-बचाव करने आए तो योगेंद्र साहू के साथ में आए शैलेंद्र साहू रामनाथ साहू तीनों ने मिलकर हाथ मुकेश से शैलेंद्र साहू ने मुंह में मुक्का मार कर मारपीट की गई जिससे दांत टूट गया है। जिससे मोहल्ले के आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए तो तीनों भाग गए जिसकी रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में की गई तीनों आरोपियों के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। बहरहाल पुलिस अपराधी को पकड़कर सलाखों के सलाखों के पीछे कब तक भेज पाते है यह देखने वाली बात है।











