पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मवेशी तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा थाना नवागढ़ पुलिस ने मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिकअप वाहन में ठूस-ठूस कर भरे गए मवेशियों को बरामद किया है।जानकारी के अनुसार आरोपी अरुण कुमार टंडन और कृष्ण कुमार कश्यप अवैध रूप से मवेशियों को परिवहन कर रहे थे। पुलिस की घेराबंदी में पकड़े जाने पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 06 गाय, 04 बैल और 02 बछिया मिले। पशुओं को अमानवीय तरीके से भरकर ले जाया जा रहा था।पुलिस ने मामले में कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बरामद सभी मवेशियों को नियम अनुसार गौशाला भेजा जाएगा।इस कार्रवाई से क्षेत्र में मवेशी तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।











