कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन सातवें दिवस भी जारी रहा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कचहरी चौक जांजगीर में जिले के कर्मचारियों ने धरना दे कर अपने मांगो के समर्थन में नारे बाजी कर प्रदर्शन किया दोपहर 1 बजे पश्चात कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार के नेतृत्व में अर्जुन सिंह क्षत्रिय ,अरुण तिवारी ,डॉक्टर व्ही.के.पैगवार , राकेश जायसवाल ,विद्या भूषण साहू ,शरद राठौर ,सहित कर्मचारियों के साथ बाइक रैली के माध्यम से ग्राम कोसला जा कर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास को मांगों का ज्ञापन सौपा ।
दिनाँक 29 अगस्त को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन को धरना स्थल कचहरी चौक जांजगीर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बिलासपुर संभाग के प्रभारी पी.आर.यादव उपस्थित हो कर संबोधित करेंगे।
जिले के कर्मचारियों को धरना स्थल में उपस्थित होने की अपील फेडरेशन के संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार ने की हैं











