प्रदेश पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण सहित 7 सूत्रीय मांग को लेकर जिला में निकाली रैली।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::प्रदेश पंचायत सचिव संघ आज प्रदेश भर में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों के सचिव बीटीआई चौक जांजगीर से कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम पर आज अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर दो वर्ष पश्चात शासकीय करण करने ज्ञापन सौंपा गया जिले के 9 ब्लाक के पंचायत में पदस्थ समस्त सचिव रैली में भारी संख्या में उपस्थित रहें वही 9 मार्च को विधानसभा घेराव भी करेंगे इसके पश्चात समय अवधि पर मांग पर कोई निर्णय नहीं लेने की स्थिति में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। वही सचिव संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर अभी तक सरकार द्वारा ठोस कदम नही उठाया जबकि सचिव के कार्यों के वजह से नेशनल स्तर पर 12 अवार्ड से नजावा जा चुका है।

भूपेंद्र सिंह गहलोत अध्यक्ष सचिव संघ जिला जांजगीर चांपा ने बताया 2 वर्ष पश्चात शासकीय करण करने का जो घोषणा किया गया सरकार द्वारा उसे अविलंब पूरा किया जाए इसी तारतम्य में आज जिले भर के सचिव द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है वही 9 मार्च को रायपुर में विधानसभा घेराव किया जाएगा यदि हमारी मांगों पर त्वरित कार्यवाही नहीं किया गया तो हम क्रमिक भूख हड़ताल सहित आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे जिसका सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।












