News

आयुर्वेद ग्राम अवरीद में मानस गंगा रस पान को पाने उमड़ रही भक्तो की भीड़।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::नवागढ़ जनपद के आयुर्वेद ग्राम अवरीद भाठापारा(सेमरा)में लगातार 27 वा वर्ष हिन्दू समाज अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है मानस प्रेमी राम कथा रसपान का आनन्द लेने पंडाल पहुँच रहे नवधा रामायण छत्तीसगढ़ की संस्कृति में विशेष मानी जाती है इसी के अनुरुप अनेक गांवो में प्रति वर्ष की तरह नवधा रामायण का आयोजन किया जाता है लगातार 9 दिनों तक संगीत के साथ रामभक्तो को कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है ग्राम अवरीद में मानस गायन करने मानस मंडली
आस पास के गांवों से पहुँचते है श्रद्धालु सहित मानस मंडली के लिए भंडारे का भी व्यवस्था लगातार 9 दिन तक किया जाता है

नवधा रामायण के पुजारी श्रीमति पंचोबाई रामसनेही कश्यप कर रहे और उन्होंने बताया पूरे मोहल्ले के लोगो द्वारा पूरी आस्था,लगन और सहयोग से यह बड़ा आयोजन लगातार 27 वर्षो से आयोजन किया जा रहा है ।

Back to top button