News

आबकारी एक्ट के मामले में जेल दाखिल निरूद्ध बंदी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। ग्रामीणों ने आबकारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::पूरा मामला शिवरीनारायण क्षेत्र के कटौद गांव का है। एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि कटौद निवासी जगदीश गोंड़ शुक्रवार की शाम बिर्रा शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया। शनिवार को उसकी लगातार खोजबीन की गई। रविवार की सुबह कोटवार रामबली साहू से सूचना मिली कि जगदीश गोंड़ के खिलाफ आबकारी ने कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल कराया, फिर उसकी मौत हो गई। यह खबर मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। ग्रामीणों ने जगदीश की रहस्यमय तरीके से हुई मौत पर सवाल उठाते हुए काफी हंगामा मचाया। ग्रामीणों ने आबकारी पर रुपए मांगने और नहीं मिलने पर मारपीट करने पर आरोप लगाया है। वही परिजन ने बताया है कि जगदीश गोंड के साथ महादेव गोंड को भी आबकारी विभाग के लोग उठा ले गए थे उनसे हमने जब जेल में मिलने गए पूरा मामला की जानकारी अपने ऊपर बीते बातों के बारे में बताया कि आरक्षक द्वारा अज्ञात जगह ले जाकर कमरे में बन्द कर मारा और गाड़ी के अंदर लात घूंसे और मुक्का से लगातार प्रहार करता रहा और पैसा की मांग करता नही दे पाने में असमर्थता जताने पर जेल भेज दिया गया है साथ में मुझे भी असहनीय दर्द हो रहा है इलाज की सख्त जरुरत की बात बोला गया है
इधर इस पूरे मामले की सूचना नायब तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने बयान दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही जगदीश गोड़ का पोस्टमार्टम हो सका। बहरहाल, इस पूरे मामले में एकबार फिर आबकारी विभाग कटघरे में है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।

Back to top button