News

आदर्श ग्राम के नाम से जानें वाले गोधना में बिक रहा खुलेआम अवैध शराब,चल रहा जुआ सट्टा का खेल थाना वा एसपी कार्यालय में हुआ शिकायत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला के नवागढ़ विकासखंड अन्तर्गत आने वाले आदर्श ग्राम गोधना में इन दिनों गांव के हर गली मुहल्ले में अवैध महुआ शराब की बिक्री खुलेआम चल रहा जबकि जुआ सट्टा का कारोबार खूब फल फूल रहा है,ऐसे हम नही बल्कि गांव के ही समाजसेवी रामलाल धीवर ने शिकायत दर्ज कराई,इस बात को लेकर नवागढ़ थाना सहित जांजगीर पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत किया गया है,वही गांव में फल फूल रहे सामाजिक बुराइयों को लेकर प्रशासन से अवगत कराया है, गांव में सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई कि छोटे छोटे बालक नशा आगोस में समाते जा रहे है, जुआ सट्टा के आदि होते जा रहे है और पुरा परिवार बिगड़ रहें हैं।

रामलाल धीवर ने मिडिया के सामने गांव के जनप्रतिनिधि के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है इस ओर सरपंच पंच कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे सरपंच के मिलीभगत को नकारा नहीं जा सकता और इनके संरक्षण में ऐसे असामाजिक कार्य को बढ़ावा मिल रहा है।जबकि पालक गण को भी अपने छोटे-छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए इस तरह की बुराइयों से बचाने लगाम लगानी होगी। इस तरह की शिकायत कई बार थाना में मौखिक रूप से कई बारे दिया जा चुका है जिसे सिर्फ कार्यवाही खानापूर्ति मात्र कर समस्याओं का समाधान करने के बजाय शिकायत को मौका भुनाते हुए वसूली करने हथकंडा अपना लेते हैं।

Back to top button