मुख्यमंत्री ने की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा* *संयुक्त शिक्षक संघ ने पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से भेंट कर आभार ज्ञापित किया।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते समय पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा के बाद कर्मचारी संगठनों में जबरदस्त उत्साह है। प्रदेश के लगभग 3 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जांजगीर चाम्पा ने छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से भेंट कर मुख्यमंत्री के नाम से आभार ज्ञापित किया। देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर्मचारी हितैषी है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित और महत्वपूर्ण मांग को पूरा कर दिया है। सरकार का यह निर्णय निश्चित ही कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, युवा नेता रविन्द्र द्विवेदी, महेश राठौर, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शरद राठौर, महासचिव हरनारायण यादव, जिला सचिव देवेंद्र साहू, उपाध्यक्ष राम नरेश राठौर, कोषाध्यक्ष अखिलेश राठौर, जिला संयोजक लक्ष्मी देवांगन, राकेश तिवारी, देवेंद्र तिवारी, बलौदा ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव सूर्या, पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, अकलतरा ब्लॉक अध्यक्ष जयंत सिंह, नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत मधुकर, प्रमित सिंग, लक्ष्मी कश्यप, पुरषोत्तम कश्यप, दयाराम सोनवानी, वीरेंद्र राय, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।











