News

संपूर्ण समाज को संगठित और एकीकरण के अग्रदूत थे सहसराम देव जी- नारायण चंदेल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::समाज में सामाजिक समरसता, एकता एवं शिक्षा के अग्रदूत सहसराम देव जी के जन्म स्थली जगमहंत में सहस राम जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चयनित मंच का भूमि पूजन करते हुए उक्त बातें जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने कही। उन्होंने सहसराम देव जी की किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के पूर्व से ही समाज में सामाजिक समरसता, सुमता, भाईचारा एवं शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में सहस राम देव जी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। आजादी के समय उनके द्वारा ग्राम जगमहंत में प्राथमिक शिक्षा के बेहतर व्यवस्था हेतु पाठशाला के लिए भूमिदान इस बात का परिचायक है। क्षेत्र के जनता के संपूर्ण विकास के लिए अनेकों उत्कृष्ट पहल करने वाले महापुरुष सहसराम देव जी की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन करते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
ग्राम जगमहंत में दो लाख रुपए के लागत से बनने वाले प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन की अध्यक्षता जगमहंत सरपंच श्रीमती आरती परस सूर्यवंशी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता राजेश ढोसले, पंचराम गोयल, दुखू राम गोयल , कमलेश सिंह , बबलू सिंह ,अशोक सिंह, यादुराई सिंह, प्रदीप सिंह, अमित यादव एवं फिरत राम किरण सहित अन्य अतिथि गण मंचासीन थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम जगमहंत के सरपंच श्रीमती आरती सूर्यवंशी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह इस ग्राम की बहू बनकर आई है और एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्हें सहस राम जी के मूर्ति स्थापना के लिए कार्य करने का अवसर मिल रहा है जिसका अनावरण उनके जन्मदिन पर किया जाएगा। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में दूज राम करियारे, मोहन गोयल, गणेश ताम्रकार,जीत राम गढ़वाल,उत्तम सूर्यवंशी, मानस सूर्यवंशी, योगेश सूर्यवंशी, लक्ष्मी सूर्यवंशी, जीतराम सूर्यवंशी, कमल सूर्यवंशी, मनोज सूर्यवंशी, जैतराम सूर्यवंशी, शिशुपाल सूर्यवंशी,आनंद किशोर सूर्यवंशी, दिग्विजय सूर्यवंशी, छत राम सूर्यवंशी,भगवान दास सूर्यवंशी, कन्हैया सूर्यवंशी, विजय गढ़ेवाल, कमलेश गढ़ेवाल ,राकेश रत्नाकर सहित ग्राम जगमहंत के अलावा धुरकोट, महंत, बुड़ेना, भैंसदा, अवरीद, अमोरा, भैंसमुड़ी सहित अन्य स्थानों के गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button