आकस्मिक मृत्यु के 06 प्रकरणों में 24 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 06 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जैजैपुर के ग्राम ठठारी के अनुज लहरे की पानी में डूबने से मृत्यु होने से उनके पिता चन्द्रशेखर, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सलखन के दाऊराम की पानी डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री बिसाहू राम, मालखरौदा के ग्राम चरौदी निवासी श्रीमती तीजबाई सांडे की बिच्छू के काटने से मृत्यु होने पर उनके पति बंसत कुमार सांडे, तहसील बाराद्वार के ग्राम पुटेकेला के श्री साहिल कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री अशोक कुमार, ग्राम डूमर पारा निवासी श्रीमती ताराबाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति हेमलाल भैना और ग्राम किरारी की श्रीमती दुलौरिन बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पुत्र राजू चौहान को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।











