अतिक्रमण हटाने गए सीएमओ से अभद्र व्यवहार, कार्यवाही के मांग को लेकर नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

जाज्वल्य न्यूज़::अतिक्रमण हटाने गए CMO प्रमोद शुक्ला के साथ हुई गाली गलौज की घटना ने अब तुल पकड़ लिया है. CMO के पक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ उतर गया है।
संघ के लोगों ने इस घटना को लेकर कलेक्टर तारण प्रकाश सिंन्हा को ज्ञापन सौंपा हैं और इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि 28 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे नगर पंचायत गंडई के CMO प्रमोद शुक्ला और अधिकारी कर्मचारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करने से पहले ही कुछ लोग शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. इस घटना में कार्रवाई के लिए दोषियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस मामले में अब छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ ने कहा कि अतिक्रमणकारियों द्वारा संबंधित अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया गया हैं. जिस पर संघ ने कड़ी आपत्ती जताई है, शासकीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर तारण प्रकाश सिंन्हा को ज्ञापन सौंपा हैं.

इस दौरान नगर निगम राजनांदगांव आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में छुई खदान के सीएमओ अजय राजपूत, खैरागढ़ सीएमओ सीमा बख्शी और जिले के समस्त सीएमओ ने कलेक्टर तारण प्रकाश सिंन्हा को ज्ञापन सौंपा हैं।











