News

अटल बिहारी ताप विद्युत मडवा तेंदूभांठा में घटनाक्रम के प्रमुख दोषी प्रदेश सरकार विधायक चंदेल, जिला भाजपा ने किया न्यायिक जांच की मांग।

जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा::
2 जनवरी को मड़वा पावर प्लांट में भूविस्थापित किसान मजदूर संघ और पुलिस प्रशासन के बीच धरना स्थल में घटित घटना को लेकर जिला भाजपा ने सांसद गुहाराम अजगले, जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभसिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास ऊर्जा विभाग होने के बाद भी इस तरह कि जायज मांगों को अनसुनी किया गया है वह सरकार की निष्क्रियता है, यदि समय रहते किसान मजदुर संघ के नियमितिकरण के जायज मांगों को लेकर प्रबंधन और सरकार द्वारा विचार विमर्श कर बीच का रास्ता समय रहते निकाल लिया होता तो, इस तरह कि कोई अप्रिय घटना घटित नही होता। जिस तरह शांति पूर्ण रूप से विगत 28 दिन तक अपनी जायज मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए थे,और क्रम बद्ध आंदोलन कर रहे थे कांग्रेस सरकार ने आंदोलनकारी को नजरांदाज कर चल रहे हड़ताल को खत्म करने का प्रयास कर उकसाया गया गया है जिसके फल स्वरुप घटना घटी है, जबकि 400 आंदोलनकारियो के ऊपर अपराध पंजीबद्ध किया गया है, धारा 307,147,148,149,186,294,506433 120B का जिक्र करते हुए कहा ये लोग मड़वा पावर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी है न कि आदतन अपराधी नहीं है प्रशासन से आग्रह किया कि इसे कम कर कर्मचारियों को राहत देते हुए बात चीत कर रास्ता निकाला जा सकता है।

जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा सरकार के कोई भी ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि जिला एवं प्रदेश भर के किसी भी नेताओं के द्वारा मडवा में हुए घटनाओं को लेकर आज तक पीड़ित के प्रति कोई सहानुभूति नहीं जताया गया यह संवेदनहीनता का प्रमाण है सरकार अपने वादा से मुकर कर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है एक ओर 5 लाख लोगो को रोजगार का ढिंढोरा पीट रहा है जबकि यहां किसानो हक छीना जा रहा है।

Back to top button