जांजगीर चांपा
? *शोक समाचार*?
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की श्री राधेश्याम अग्रवाल जो की राधेश्याम टेंट हाउस के संचालक थे उनका आकस्मिक निधन दिनांक 31.12.2022 को सुबह हो गया है वे राम अवतार गोयल जी के छोटे भाई एवं मनीष अग्रवाल व मनोज अग्रवाल ( अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इकाई नैला – जांजगीर ) के पिता थे ।उनका दाह संस्कार नैला मुक्ति धाम में किया गया जिसमे परिजनों सहित शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
उनको मुखाग्नि उनके बड़े बेटे मनीष अग्रवाल ने दी ।