जांजगीर चांपा
? नहीं रहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर ?

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
शोक सुचना
अत्यंतदुख के साथ सूचित किया जाता है, कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर जी का आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा । हम सबकी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति….. उनका असमय जाना परिवार के साथ जिला कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति है।
विनीत शोकाकुल परिवार एवं जिला कांग्रेस जांजगीर।