जांजगीर चांपा
हेड मास्टर ने कर्ज से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर किया आत्महत्या।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
मृतक की पहचान सुरेश यादव उम्र 54 वर्ष नवागांव बलौदा ब्लाक मिडिल स्कूल में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ थे वही बताया जा रहा है कि आने वाले 26 जनवरी को बेटे के शादी तय कर चुके है और पूरी तरह से तैयारी भी कर लिए है जानकारी के अनुसार पूर्व में लोन से लिए कर्ज को लेकर बहुत परेशान थे रोज की तरह वह सुबह टहलने निकले थे और खोखसा फाटक के पास खंबा नंबर 673 / 7 डाउन दिशा की ओर ट्रेन को आते देख लेट गया और अपनी ईह लीला समाप्त कर लिया।