News

स्व. राकेश कुमार सिंह (पूर्व विधायक अकलतरा) की पत्नी श्रीमती शुभा राकेश सिंह के द्वारा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आज ग्राम पंचायत पिपरसत्ती में सुमरन माता में मंच का लोकार्पण एवं सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन श्रीमती शुभाराकेश सिंह के द्वारा किया गया। वही इस अवसर पर उन्होने कहा हम प्रयाशरत रहंगे क्षेत्र विकास और आम जन के सहयोग के लिऐ हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सरपंच नरसिंघ बरगाह एवं पंच सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Back to top button