News

स्व.कलेश्वर देवांगन की आत्मा के शांति के लिए नगर में निकाला गया कैंडल मार्च सांप चंपानगर में बढ़ते अपराध को लेकर समाज सभी सहित जनप्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: विगत दिनों नगर के युवा कलेश्वर देवांगन की निर्मम हत्या कर दी गयी है जिससे पूरे नगर में आक्रोश है।नगर में आक्रोश इस बात की है कि यह निंदनीय घटना थाना के सामने हुई है।चांपा के समस्त राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने स्व राजकिरण दुग्गड़ स्थल से कैंडल मार्च निकाला जो थाने के सामने से होते हुए स्व राजकिरण दुग्गड़ उद्यान पहुँचा।स्व कलेश्वर की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

साथ ही जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवक लोग जिला के पुलिस अधीक्षक से मिल कर चांपा में लागतार जुआ सट्टा के लत में युवा वर्ग नशा के जाल में फंसकर अपराधिक कार्य को अंजाम दे रहे है जबकि हत्या लूट जैसे घटना लगातार बढ़ रहे जिसे अंकुश लगाने ज्ञापन दिया गया है और पुलिस महकमे को सजग करने आग्रह किया गया है।

Back to top button