News

स्वच्छ भारत मिशन के ठेकादार जमीन का मुआवजा दिलाने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले लालचंद देवांगन सहित अन्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार …,

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::वर्ष 2017-2018 में एन.एच. 49 निर्माण के समय 2.52 एकड जमीन जिसमें से 45 डिसमिल डायवर्टेड जमीन थी जिसका अधिक मुआवजा दिलाने के नाम से चांपा निवासी लालचंद देवांगन एवं अमरनाथ खाण्डे निवासी नवापारा थाना उरगा द्वारा अक्टूबर 2017 को 25 लाख रूपये लिया गया।प्रार्थी नटवर लाल अग्रवाल द्वारा सारागांव थाने में शिकायत दर्ज कराया गया।प्रार्थी द्वारा उक्त रकम की मांग करने पर आरोपियों द्वारा टाल मटोल कर उक्त रकम को प्रार्थी को वापस नहीं किये और न ही मुआवजा दिलवाया।धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को सारागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जमीन का मुआवजा दिलाने के नाम पर आरोपियों द्वारा 25 लाख रूपये की धोखाधड़ी किया गया था।आरोपियों के विरूद्ध थाना सारागांव में धारा 420,34 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनो आरोपी लालचंद देवांगन उम्र 34 वर्ष,देवांगन मोहल्ला चाम्पा एवं अमरनाथ खाण्डे उम्र 33 वर्ष निवासी नवापारा थाना उरगा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरी. सुरेश ध्रुव, सउनि श्याम राठौर, प्रधान आर. मथुरा प्रसाद केशी, प्रधान आर. सहेत्तर पाटले आर. रामकुमार कंवर, आर. कैलाश चंद्रा एवं म. आर. हेमलता राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button