सेवा ही राजनीती का प्रमुख उद्देश्य – गगन जयपुरिया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत बांटे गये दिब्यांगों को कृत्रिम अंग।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चला रही है। जिसमे भाजपा के कार्यकर्ता सेवा के विभिन्न उल्लेखनीय कार्य करेंगे। इन पंद्रह दिवस में कृत्रिम अंग वितरण , निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण , निःक्षय मित्र कार्यक्रम के माध्यम से टी.बी.को पुरे देश से समाप्त करने में सहयोग करना , कोविड का बूस्टर डोज़ लगवाना , वृक्षारोपण के कार्यक्रम , स्वछता अभियान , जल संरक्षण , अमृत सरोवरों में श्रम दान , आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत लोकल उत्पाद एवं खादी की खरीदी जैसे कार्यक्रम समाहित है। इसी सेवा पखवाड़ा अभियान में ही 17/9/22 को सभापति गगन जयपुरिया के द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से 4 दिब्यांगों को मोटराइज़्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। ट्राइसाइकिल पाकर दिब्यांगों के चेहरे खिल उठे। दिव्यांगों कहना था की अक्षम होते हुए भी हमने कई विभागों के चक्कर लगाए उसके बाद भी हमें बैटरी वाली ट्राइसाइकिल नहीं मिली। कभी विकलांगता प्रतिशत या कभी जाति और आय प्रमाण पत्र के कारण हमें वापस लौटा दिया जाता था। पर गगन जयपुरिया की अनुशंसा से हमें तुरंत ट्राइसाइकिल मिल गया । ट्राइसाइकिल पाकर हमें ऐसा लग रहा है जैसे हमारे बेजान पैरो को दौड़ने की शक्ति मिल गई है। वही गगन जयपुरिया ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री नवीन भारत के निर्माण में दिन रात लगे हुए है और हम सब का भी दायित्व है की हम अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से बदलते हुए भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करे। राजनीति का परम उद्देश्य सेवा ही है और यदि इस माध्यम से आपको निःसक्त जन की सेवा करने मिले तो इससे बड़ा आपका सौभग्य नहीं हो सकता। ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में गगन जयपुरिया के अलावा जि.पं. सदस्य टिकेश्वर गबेल , संतोष साहू , अरुण शर्मा भी उपस्थित थे । भाजपा सेवा पखवाड़ा अभियान में जिले के प्रभारी गगन जयपुरिया , सहप्रभारी संजय रामचंद सक्ति और संतोष लहरे पामगढ़ है।