News

सूर्यवंशी समाज द्वारा हसवा पारा बनारी में भी दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर नवरात्री पर्व बड़े धूमधाम मनाया जा रहा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::बनारी गांव में नवरात्रि की पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है सूर्यवंशी समाज द्वारा भी हसवापारा मोहल्ला में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है जहां रोज सुबह शाम बाजे गाजे आरती किया जा रहा है वही दूर-दूर से झांकी के माध्यम से जसगीत गायन कर भी रात्रि कालीन में लोगों के लिए जगराता,मनोरंजन देखने माता रानी के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रहती है वही आरती के बाद भोग प्रसाद का भी वितरण किया जाता है।

Back to top button