News
सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक की पत्नी ने लगाई फांसी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::दीनदयाल कालोनी के निवासी सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक कमल सिदार की पत्नी राजकुमारी देवांगन ने बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। महिला के खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिटी कोतवालीथाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि कोतवाली में डायल 112 में तैनात आरक्षक कमल सिदार की पत्नी राजकुमारी देवांगन ने खुदकुशी कर
ली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव का पंचनामा कार्रवाई की गई और मामले की जांच की जा रही है।