News

साथ धैर्य और निरंतरता हो तो कामयाबी एक दिन जरूर कदम चुमेगी इंजी रवि पाण्डेय

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जांजगीर-चाम्पाःः मन मे लक्ष्य का निर्धारण हो और उसके साथ धैर्य और निरंतरता हो तो कामयाबी एक दिन जरूर कदम चुमेगी’’ इस बात को साबित कर दिखाया होनहर छात्रा खुशी यादव ने। उक्त बातें 10वीं की प्रविण्य सूची मे 96 प्रतिशत अंक लाकर 10 वाॅ स्थान बनाने वाली खुशी यादव को बधाई देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। इंजीनियर पाण्डेय ने खुशी के परिवार वालो को मिठाई खिलाकर बधाई दिया और मेधावी छात्रा को शिव खेड़ा की माटीवेशनल किताब ’’जीत आपकी’’ भेंट किया। इंजीनियर पाण्डेय के साथ पार्षद विष्णु यादव और पवन कश्यप भी मौजूद थे।

Back to top button