सात दिवसीय बिर्रा चैंपियन ट्राफी में यादव इलेवन कुदरी का कब्जा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बिर्रा-सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट दशहरा मैदान बिर्रा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला कुरियारी और यादव इलेवन कुदरी के बीच खेला गया। जिसमें यादव इलेवन कुदरी ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट टीम कुरियारी ने 10 ओवर में 61रन के साथ ऑल आउट हो गए। फाइनल प्रतियोगिता में यादव इलेवन कुदरी प्रथम विजेता टीम बना। जिन्हें प्रथम पुरस्कार 30001₹ (सौजन्य लोकेश साहू भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष द्वारा) व द्वितीय विजेता कुरियारी इलेवन को 15001₹ (सौजन्य गोपी सिंह ठाकुर भाजपा जिला मंत्री द्वारा) के साथ चैम्पियन ट्रॉफी स्व.भीष्मदेव सिंह मंत्री बाबा की स्मृति में सोमू बबा राजमहल बिर्रा की ओर से प्रदान किया गया।मैन ऑफ द सीरीज गोपाला कुदरी को नारायण मेडिकल स्टोर बिर्रा की ओर से 3100₹ व ट्राफी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकेश साहू ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम की जीत होती है।वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष बम्हनीडीह चेतन महंत, महामंत्री रमाकांत, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धन्नू डडसेना ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जयशंकर प्रसाद, राजकुमार कश्यप,चेतन बाबा,सोमू बाबा, दिनेश थवाईत,सुरेशचंद,पप्पू भांचा, कृष्णा कश्यप,लालू, डॉ कुश पटेल, मनबोध पटेल,सुनील साहू,शानू मेमन, संतोष प्रजापति, अधिवक्ता नमेंद्र सिंह,मुकेश कश्यप,तुलेश पटेल,अमन, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। फाइनल का शुभारंभ राष्ट्रगान जन-गण-मन अधिनायक से हुआ। फाइनल मैच में स्कोरिंग एकांश पटेल द्वारा किया गया और अंपायर राजू थवाईत और अर्जुन वैभव ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।कामेंट्री जितेन्द्र तिवारी,विजय देवांगन, भूपेन्द्र कश्यप,कृष्णा साहू ने किया। फाइनल मुकाबले में डीजे की धुन पर चियर्स लीडर द्वारा नृत्य किया गया। आयोजन को सफल बनाने आयोजन समिति के यंग स्टार क्रिकेट क्लब बिर्रा से अमित,फागु,राजा,मन्ना, पिंकू,रियाज, रामकुमार, हितेश,बुधेश,हरि धीवर सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।