ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,रायपुर।
रायपुर : राजधानी के पंजाब केशरी भवन में छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता से जुड़े 15 पत्रकारों का सम्मान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों से किया गया, जिसमें रायपुर के अलावा बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर तथा दुर्ग संभाग के पत्रकार शामिल रहे है । छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के तत्वाधान में रायपुर के जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन में दिनांक 17 एवं 18 मार्च को दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने सहारा समय के ब्यूरो चीफ प्रवीण सिंह को भी पुरोधा पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया है।