सर्व विभागीय संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष से मिलकर नियमितिकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ जांजगीर चांपा का डेलिगेशन माननीय नारायण सिंह चंदेल विधायक जांजगीर चांपा व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा से उनके कार्यालय में मिला , भेंट वार्ता के दौरान उन्हें संविदा कर्मचारियों की मांगों का महासंघ की ओर से ज्ञापन सौपा गया साथ ही मनोकामना श्रीफल भेंट भी किया गया , संघ के सदस्यों न चंदेल के समक्ष नियमितिकरण सहित अपनी मांगों को विधानसभा में उठाने, विनम्र अपील की , चंदेल जी द्वारा न केवल संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को विधानसभा में इस बार जोर शोर से उठाने की बात कही गई साथ ही मनोकामना श्रीफल को सदन में रखने एवं सीएम को सौंपने की बात भी कही , चंदेल ने संघ के डेलिगेशन को आश्वस्त किया कि इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नियमितिकरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पूरी तरह से घेरा जायेगा , इस दौरान डा. अमित मिरी जिला संयोजक सर्व संविदा कर्मचारी संघ व कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बताया की कांग्रेस द्वारा जारी किए गए जनघोष्णा के बिंदुओं में संविदा नियमितिकरण शामिल था , किंतु आज तक सरकार द्वारा कोई सार्थक कदम नही उठाया गया है इस तारतम्य में संविदा कर्मियों द्वारा 19, एवम 20 नवंबर 2022 को मनोकामना पद यात्रा चदखुरी रायपुर कौशल्या माता मंदिर तक करके द्वीप प्रज्वलित की गई थी , इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों को नियमितिकरण की मांगों सहित ज्ञापन व मनोकामना श्रीफल भेंट किया जा रहा है , श्री चंदेल जी से भेंटवार्ता के दौरान लुमेश्वर देवांगन जिला सह संयोजक ,अमरीश श्रीवास, नील सागर यादव,सुनील शर्मा,चंद्रहास जायसवाल, अजय सिंह, आकाश गुप्ता , सिवानी मंडावी, अनिता धिरहे, विनय साहू, दसरथ साहू, राकेश निराला,शरद कश्यप, डॉ कार्तिक बघेल,डॉ ऋतु राज सिंह,नयन साहू,भोगेंद्र डडसेना, विनोद गोपाल , पदाधिकारी एवम सदस्यगण उपस्थित थे।