सरकार मवेशी को संरक्षित करने बना रहे हैं गौठान, तो सिवनी पंचायत बना मवेशियों के लिए जी का जंजाल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::चाम्पा के समीपस्थ ग्राम पंचायत सिवनी चांपा अप में बिना उचित अनुमति के राखड़ पाटा गया हैं। राखड़ पाटने से ग्रामीणों सहित गांव के मवेशियों को परेशनी हो रही है। राखड़ में पानी भरने से दलदल बन गया है, जिसमें मवेशि फस रहे है और उनके जान पर खेलवाड़ हो रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सिवनी चांपा के सरपंच द्वारा गांव के बहुत सारे खाली जगह डबरी और गुरुवा तथा तालाब एवं सड़क के किनारे पर प्लाटों से निकले राखड़ को पिछले डेढ़ साल से लगातार पाटा जा रहा है जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पर्यावरण विभाग एवं जिला खनिज विभाग से सही तरीका से अनुमति नहीं लिया गया है, गुरुवा डबरी के फटने से उसमें पानी जमा नहीं हो पा रहा है इससे गांव के जल स्तर भी लगातार नीचे जा रही है जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी राखड़ पाटने के बाद उसका सही तरीके से पटाई अभी भी नहीं किया गया है उस पर पर्याप्त मात्रा में मिट्टी पटाई इत्यादि ना होने से हवा और पानी में राखड़ के घुलने से ग्राम वासियों में अनेक प्रकार के बीमारी आशंका है उक्त राखंड पाटने से गांव के घुरवा बाड़ी और डबरी भी बुरी तरह पड़ गए है जिससे सरकार की महत्वकाक्षी योजनाएं जैसे कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजनाएं फेल हो रही है राखड़ पटाई में किए गए सरपंच द्वारा मनमानी से गांव के गये और घूरुवा डबरी की भूमि दलदली हो गई है।