News
समाजसेवी व मीसाबंदी परम श्रद्धेय स्व. श्री जंगीराम चंदेल जी के सातवीं पुण्यतिथि पर स्कूल में विद्यार्थियों को पाठ्य सामाग्री वितरीत किया गया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::दिनाँक 08 जुलाई को जांजगीर नैला नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व अध्यक्ष, जनसंघी, मीसाबंदी व समाजसेवी परम श्रद्धेय स्व. जंगीरम चंदेल जी के सातवीं पुण्यतिथि पर शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला नैला में विद्यार्थियों को पाठ्य सामाग्री कापी, पेन, पेंनसिल, कटर, रबर स्व.जंगीराम चंदेल फाउंडेशन द्वारा वितरीत किया गया, स्कूल में पलाश चंदेल, महेन्द्र चंदेल, पूर्व पार्षद मोहन यादव, पूर्व पार्षद श्रीमती लीला बाई यादव, आनंद चंदेल, मोनु अग्रवाल, घनश्याम कश्यप, हर्षित चंदेल, दिव्यांश चंदेल, गज्जू कर्ष, रिसिका चंदेल, स्कूल के प्रधान पाठ्क डी.एल. साहू सहित स्कूल के शिक्षकगण, छात्र छात्राएं व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।