News

समस्त कर्मचारी अधिकारी 25 से 29 जुलाई तक अपनी मांगो को लेकर रहेगें सामुहिक अवकाश में ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी अधिकारी 25 से 29 जुलाई तक सामुहिक अवकाश लेकर लम्बित मंहगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की माँग के समर्थन में आंदोलन कर छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे, प्रदेश के 06 लाख कर्मचारियों को बिना भय के शत प्रतिशत आंदोलन को सफल करना है ये बातें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पर्यवेक्षक एवं अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती ने कर्मचारी भवन नहरिया रोड जांजगीर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही, फेडरेशन के जिला संयोजक व्ही एस परिहार ने सभी अध्यक्षों को 15 जुलाई तक अवकाश आवेदन अपने अपने संस्था प्रमुख तक जमा करने की जानकारी देने की बात कही, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्म संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय ने जांजगीर चाम्पा जिले में आंदोलन को शत प्रतिशत सफल करने का विश्वास दिया।

आज के इस महत्वपूर्ण बैठक को राजपत्रित संघ के डॉ व्ही के पैगवार, डिप्लोमा अभियंता संघ के बी व्ही निर्मलकर, व्याख्याता संघ के रमाकांत पांडेय, राजस्व पटवारी संघ के धर्मेंद्र यादव, अजाक्स से बी आर रत्नाकर, स्वास्थ्य संयोजक संघ से जगन्नाथ गोस्वामी, लिपिक संघ से फिरत किरण, शिक्षक संघ से
भुवनेश्वर देवांगन ने संबोधित किया, बैठक में प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के रामकिशोर शुक्ला ,नियमित व्याख्याता संघ के राजकुमार साहू,आर एम ए संघ के निलसागर यादव, तहसील संयोजक कमलेश्वर वैष्णव अकलतरा, राधे श्याम शर्मा बलौदा, कीर्ति विलास शर्मा नवागढ़, डॉ जैनेन्द्र सूर्यवंशी उपस्थित थे।

Back to top button