एनएच ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में बनाए गए नाली की खुली पोल अधिकारी कर्मचारी सहित सभी लोगों में बना चर्चा का विषय।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की।
आपको बता दें कि शहर के सौन्दर्यकरण और यातायात व्यवस्थित करने सड़क को चौड़ीकरण करने दोनों ओर सड़क से 40 फीट दूरी तक बेजा कब्जा हटाया जा रहा है आज जब दूसरी किस्त में कलेक्ट्रेट चौंक से भाजपा कार्यालय तक अतिक्रमण हटाने के दौरान एन एच के ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में बिना राजस्व से जानकारी बिना नाली निर्माण कर दिया गया है जबकि नाली निर्माण या स्वयं नाम कर बनाते तो इस तरह लापरवाही का गुंजाइश नहीं होता जो सांप जैसे टेढ़ी मेढ़ी तो है और बिना मापदंड के भी बना है बेजा कब्जा करने अतिक्रमणकारियों में सहायक भी हुआ है वही आज कई जगह नाप करते समय पता चला कि एनएच में बने नाली कहीं 15 फीट तो कहीं 20 फीट के भीतर ही बन गया है वही मौके पर अधिकारियों से मोहल्ले वासी कई तरह के शिकायत भी किए हैं जिस पर जल्द कार्यवाही करने की बात कहा गया है।

इस संबंध में एसडीएम नंदनी साहू से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस पर जल्द कलेक्टर को चिट्ठी लिखी जाएगी और नाली निर्माण में हुए कई तरह के त्रुटियों को सुधारने ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा।

कलेक्टर से होगी शिकायत।
नाली को सीधा नहीं कराने में मोहल्ले वासियों द्वारा जल्द कलेक्टर को नाली को सीधा करने ज्ञापन सौंपा जाएगा मोहल्ले वासियों सहित आज पूरी तरह नाली ही चर्चा का विषय बना रहा और सभी ठेकेदार को और विभाग के जिम्मेदार को कोसते रहे।
इस पर एनएच के E.E. रोहणी कुमार यादव से इस संबंध में बात किया तो उन्होंने कहा कि अभी तक ठेकेदार को भुगतान नहीं हुआ है यदि मापदंड के अनुसार नाली नहीं बनाया गया होगा तो भुगतान नहीं हो पाएगा वही नाली को टेढ़ी-मेढ़ी बनाने की बात पर जवाब देते हुए कहा कि पर्याप्त स्पेस नहीं था इस कारण नाली बना दिया गया है मैं निरीक्षण कर इस पर कार्यवाही जरूर करूंगा और शहर की सुंदरता बनी रहे ऐसा व्यवस्था कर नाली को तोड़कर सीधा किया जायेगा जिससे बरसात में पानी निकासी में किसी समस्या ना हो।












