जांजगीर चांपा
सचिव को गाली गलौज कर साल भर से फरार 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
- आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 29/22 धारा 147, 186, 353, 294, 506, 427 भादवि पंजीबद्ध का कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिव प्रसाद कश्यप, सचिव ग्राम पंचायत कटौद द्वारा रिपोर्ट कराया कि दिनांक 25.01.2022 को गांव कटौद के गोपाल कश्यप, शत्रुहन कश्यप, खगेश्वर प्रसाद कश्यप, आत्माराम कश्यप, राजेश कुमार शास्त्री सभी एक राय होकर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाते हुये अश्लील गाली गलौच कर मारपीट किये।
- प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अप.क्र. 29/22 धारा 147, 186, 353, 294, 506, 427 भादवि कर विवेचना में लिया गया।
- प्रकरण के आरोपी गोपाल कश्यप, शत्रुहन कश्यप, खगेश्वर प्रसाद कश्यप, आत्माराम कश्यप, राजेश कुमार शास्त्री को दिनांक 15.12.22 को दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया।
- आरोपी 01. गोपाल कश्यप उम्र 33 वर्ष, 02. शत्रुहन कश्यप उम्र 57 वर्ष, 03. खगेश्वर प्रसाद कश्यप उम्र 37 वर्ष 04. आत्माराम कश्यप उम्र 56 वर्ष एवं 05.राजेश कुमार शास्त्री उम्र 27 वर्ष सभी निवासी कटौद को दिनांक 15.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।