News

सक्ति विधानसभा के नेताओं को सी.एम बघेल की दो टूक, वरिष्ठ नेता का करना होगा सम्मान।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::::कांग्रेस के अंदरखाने चर्चा है कि पामगढ़ विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात, शिवरीनारायण क्षेत्र में सीएम का रात्रि विश्राम था, रात्रि भोज के दौरान सक्ति क्षेत्र के नेता धर्मेन्द्र सिंह और देवेंद्र अग्निहोत्री मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र की पदयात्रा की जा रही है एवं इसी के सम्बन्ध में वे सीएम से मिलने पहुंचे थे परंतु कांग्रेस के दिग्गज एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सीएम की दो-टूक रही कि विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता का सम्मान उन्हें कारण ही होगा।
उन्हें चेताया भी गया कि फ्लेक्स, बैनर में उक्त कद्दावर नेता की फ़ोटो उनके कद के अनुरूप उन्हें सम्मान देना होगा और सम्मान ना किया जाना बिल्कुल भी ऐसा नहीं चलेगा।

Back to top button