News

संभाग स्तरीय स्वर्गीय बहादुर लाल राठौर स्मृति व्हालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिला मुख्यालय जांजगीर के सिटी क्लब मैदान पर दो दिवसीय संभाग स्तरीय स्व. बहादुर लाल राठौर स्मृति व्हॉलीबाल प्रतियोगिता का आज रविवार को शुभारंभ हो गया  दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंचल की लगभग दो दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमे स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के साथ नवोदित खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकिशोर नगर बिलासपुर और सिटी क्लब जांजगीर बी के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर की टीम ने 25-13 से जीत हासील की है। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव ई.रवि पाण्डेय, जयनंदन सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, नगर पालिका के सभापति रामबिलास राठौर, पार्षद विवेक सिसोदिया, एल्डरमैन हीरा उपाध्याय, सिटी क्लब के गोपाल राठौर, नवीन राठौर, संकल्प द्विवेदी, लखेश्वर राठौर, भोला राठौर, गोपाल अग्रवाल, संजय राठौर, मुरली गुरूनानी, अनुराग शुक्ला, अंशुमाली राठौर, राकेश रूपवानी, आशीष राठौर, प्रकाश शर्मा, दादू राठौर, पार्षद विक्की सिंह, अवि सिंह, भीम श्रीवास, गोलू राठौर, समीर राठौर, अशोक राठौड़, रामलला सिंह, बाबा शर्मा केशव साहू, प्रदीप राठौर, राजा खान,  फरीद खान, दीपक यादव  सहित आयोजन के सदस्य मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के उद्घाटना अवसर पर सबसे पहले सीटी क्लब के प्रथम सचिव रहे स्व बहादुर लाल राठौर के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलन और माल्यापर्ण किया गया जिसके बाद अतिथियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे सभी अतिथियों ने स्व. बहादुर लाल राठौर के वयक्तित्व और कृतित्व प्रकाश डालते हुए नगर और समाज के प्रति उनके द्वारा किये गये कार्याे को याद किया साथ ही खिलाडियों से खेल भावना पूर्व अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने की अपनी करते हुए प्रतियोगता के सफलता की कामना की।
आयोजन समिति सीटी क्लब के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 15001 रुपये प्रथम पुरस्कार, 10001 रुपये द्वितीय पुरस्कार रखा गया है. मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट फेसर, बेस्ट स्मेसर, बेस्ट ब्लकर, बेस्ट कवर के अलावा अन्य कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं.
गौरतलब है कि लगभग 25 वर्ष पहले सिटी क्लब में व्हॉलीबाल प्रतियोगिता नियमित रूप से आयोजित की जाती थी जिसे गत वर्ष से दोबारा प्रारंभ किया गया है. इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए इस साल भी यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. आने वाले सालों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा.
—————–
सिटी क्लब का इतिहास-
सीटी क्लब जहॉ पर व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उसका इतिहास आजादी के पहले का है इस संबंध में सीटी क्लब के अध्यक्ष एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सीटी क्लब की स्थापना आजादी के पूर्व अंग्रेजों ने अपने मनोरंजन के लिए की थी उनकी खेल गतिविधियां यहीं संचालित होती थी जिसमें मुख्य रूप से बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस शामिल थे अंग्रेजों के जाने के बाद 1980 तक यह क्लब जीर्णशीर्ण पड़ा रहा जिसके जिर्णोद्धार के लिए स्व.बहादुर लाल राठौर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और यह क्लब अब तक संचालित किया जा रहा है। इस क्लब स्व.बहादुर लाल राठौर प्रथम सचिव थे।
Back to top button