News
संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के शुभ अवसर पर सतनामी समाज द्वारा केरा रोड स्थित जैखथाम से नेताजी चौक तक भव्य शोभायात्रा शांतिपूर्ण रूप निकाली गई इस रैली में बाबा जी का संदेश और पंथी गायन करते हुए निकाला गया इस रैली का स्वागत करते हुए मित्र परिवार ग्रुप द्वारा निरंकारी फुटवेयर के सामने स्वल्पाहार एवं पानी की व्यवस्था कर भव्य स्वागत किया गया, स्वागत करने राजेश बजाज पार्षद, विष्णु यादव पार्षद, उमेश राठौर पार्षद, छोटू निर्मलकर, संजय राठौर , अरविंद राठौर, लालू यादव, सतीश राठौर, लोकेश,संजू ,राजेश नामदेव, कुलदीप ठाकुर, सहित आदि लोग उपस्थित रहें। शोभायात्रा के प्रभारी योगेश बनर्जी विजय मनहर चंद्र कुमार चंद्र कुमार मिरी ने स्वागत टीम का आभार व्यक्त किया है।