News

संकुल सरखों स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला जनपद प्रा शा सरखों में आयोजन किया गया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

दिनांक 18.11.2022 को संकुल अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संकुल सरखों अंतर्गत आने वाले सभी शालाओं के शिक्षक भाग लिये इस कार्यालय शाला में विभिन्न विषयों पर शिक्षकों द्वारा कबाड़ सामग्रियों के माध्यम से कम खर्च पर टी एल एम सामग्री का निर्माण किया गया था जिसका प्रदर्शनी आयोजित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण एवं बच्चों के साथ साथ जनपद पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह , विकासखंड स्रोत समन्वयक श्रीमती ऋषिकांत राठौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखों से व्याख्याता श्रीमती किरण पांडे एवं श्रीमती अनीता साहू, कबाड़ से जुगाड़ नोडल प्रभारी राजेश सूर्यवंशी, संकुल शैक्षिक समन्वयक पंकज कौशिक , महेश राठौर प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला सरखों , सुखचैन साहू, श्रीमती सुषमा राठौर सनीत सिदार, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, कुमारी पूनम सिंह, श्रीमती प्रमिला गोड़, अखिलेश राठौर, कुमारी सुजाता राय, श्रीमती ममता सिंह, संतोष चौरागड़े, श्रीमती सुमित्रा मरावी, श्रीमती रेखा दुबे, श्रीमती प्रीति यादव, श्रीमती भारती नामदेव, श्रीमती पूर्णिमा यादव, सरोजिनी दीवान उपस्थित रहे।

Back to top button