News

श्रीराम मंदिर से पुजा अर्चना कर धूमधाम से निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा- चंदन धीवर।

जैजैपुर में श्री विजयादशमी महोत्सव भव्य शोभायात्रा 19 को।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::::भव्य शोभायात्रा आयोजन समिति के जिला महासचिव चंदन धीवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि हीरालाल पात्रे अध्यक्ष विधानसभा जैजैपुर की अध्यक्षता में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा समिति द्वारा परम्परागत श्री विजयादशमी महोत्सव भव्य शोभायात्रा का आयोजन 19 अक्टूबर, बुधवार को जैजैपुर के श्रीराम मंदिर मण्डली चौंक से पुजा अर्चना कर दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। जो संतोषी मंदिर होते हुए पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होकर नगर पंचायत कार्यालय मेन रोड होते हुए विश्राम गृह कचंदा मोड़ मुख्य सड़क बाराद्वार रोड नहर पुल दुर्गा मंदिर पेट्रोल पम्प तक बाजे गाजे तथा आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जायेगी।
शोभायात्रा में शामिल होने वाले भक्तगणों के लिए दोपहर में भोजन प्रसाद की ब्यवस्था आयोजन समिति द्वारा सांस्कृतिक भवन में रखी गई है।
भव्य शोभायात्रा में मुख्य अतिथि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यदु जी होंगे। विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह गहलौत, धनाराम साहू, ईश्वर साहू, दिलीप साहू, मनहरण साहू, मुकेश साहू होंगे। उक्त आयोजन में गांव गांव से सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल होंगे जिसमें नगर के भक्तगणों द्वारा श्रीराम रथ में विराजमान श्रीराम भगवान के आकर्षक झांकियों सहित बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। जिसकी तैयारियों में चंदन धीवर, हीरालाल पात्रे, राजकुमार सारथी, गोविंद पटेल, सोनू धीवर, मितेश केशरवनी, देवेन्द्र धीवर, बजरंगी धीवर सहित अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।

Back to top button