News

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन पूर्व PWD मंत्री रहे राजेश मूणत ने महिला पुलिस कर्मियों के सामने की अश्लील गाली गलौज, करने खिलाफ करेगी प्रदेशव्यापी ,जबर थूकव आंदोलन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत अपने अड़ियल रवैये और तानाशाह कर अपने बेतुके बयानबाजी को लेकर एक बार फिर से लोगो के घेरे में आ गए है। उनके बेतुके बयान-बाजी और महिला पुलिस कर्मियों के सामने अश्लील गाली-गलौज करना उनके व्यवहार और स्वभाव को दर्शित करता है। पूर्व में मंत्री रह चुके राजेश मूतत ने मान,प्रतिष्ठा व मर्यादा को ताक में ना रखते हुए छत्तीसगढ़ के महिला पुलिसकर्मियों के सामने ही मां-बहन की गाली दे डाली।

बता दें कि कांग्रेस-भाजपा का खेल समूचे भारत में वर्षों से चला आता रहा है । पार्टी द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगातार निरंतर लगाया जाता रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सांसद राहुल गांधी के ऊपर टिप्पणी करते हुए राजेश मूणत ने पुलिस कर्मियों के साथ बहस करते हुए अपना आपा खो दिया। पुलिस कर्मियों के सामने पूर्व मंत्री राजेश मूणत और उसके सहयोगियों के द्वारा “जय श्री राम” का नारा लगाते हुए, अश्लील गाली गलौज दिए जाने पर पुलिस कर्मियों ने मंत्री साहेब की खूब पिटाई करते हुए जमकर खातिरदारी की और करनी भी चाहिए ऐसे मंत्रियों को छत्तीसगढ़ से बाहर का रास्ता दिखाया जाना अति आवश्यक है ऐसे मंत्रियों का पिटाई करना भी कम है जो महिला सशक्तिकरण का दावा करने वाले भाजपा पार्टी के नेताओं की निरंतर पोल खुल रही।

पूर्व मंत्री द्वारा इस तरह छत्तीसगढ़ी है लोगों के साथ नीचा दिखाने की कोशिश को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन ने दिनांक 11.02.2021 को प्रदेश व्यापी स्तर तौर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर “जबर थूकव आंदोलन” का नारा लगाते हुए राजेश मूणत के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करने का समस्त कार्यकर्ता सहित छत्तीसगढ़िया लोगो का आव्हान किया है।

Back to top button