श्रीमती ज्योति किशन कश्यप ने ली राज्य खाद्य आयोग सदस्यता की शपथ।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त 5 सदस्यों ने ली शपथ श्री मति ज्योति किशन कश्यप जिला जांजगीर चांपा पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहते हुए अनेक कार्य किए हैं जिसको लेकर पार्टी अपने मजबूत कार्यकर्ता को सरकार ने अवसर देते हुए राज्य खाद्य आयोग की सदस्य नियुक्त की थी 8 दिसंबर को सभी सदस्यों को शपथ दिलाया गया जिसमें हरिशंकर परसाई, राजेंद्र महिलांगे, विमल सुराना कुलदीप शर्मा शामिल रहे।
शपथ ग्रहण अवसर पर राज्य खाद्य आयोग की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार लगातार अपने किए हुऐ वादा निभा रहे हैं आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को इस सरकार की आवश्यकताएं हैं जिसे किसान आमजन सहित सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार मिल सके जिसको लेकर कांग्रेस सरकार हमेशा से कर्मठ है साथ ही उन्होने शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्र में लोगों के लिए और अधिक प्रयास करेंगे जिससे आने वाले समय में कांग्रेस द्वारा किए हुए वादे निभाए उनको जन-जन तक पहुंचाएंगे और विकास की ओर क्षेत्र को लेजाने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है।