जांजगीर चांपा
शोक सामाचार–सेवा निवृत्त वन रक्षक वरिष्ठ पत्रकार संजय आनन्द राठौर के पिता रोहित लाल राठौर का निधन ।

ग्राम अफरीद के प्रतिष्ठित नागरिक वरिष्ठ पत्रकार पत्रिका ब्यूरो चीफ अध्यक्ष प्रेस क्लब जांजगीर चांपा संजय आनन्द राठौर के पिता रोहितलाल राठौर( सेवानिवृत्त वन रक्षक ) का आज सुबह 4.30 बजे आकस्मिक निधन हो गया है वे सरल सहज स्वभाव के धनी थे । दाह संस्कार का कार्यक्रम गृहग्राम अफरीद में शनिवार सुबह 12 बजे सम्पन्न हुआ।