News
शोक सामाचार।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::श्री अनिरुद्ध यादव (धारा) सिंह के आज़ 11 बजे शिवरीनारायण गार्डन महानदी के पास सड़क दुघर्टना हुआ टुड्रा वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गये थे दुघर्टना के बिलासपुर हास्पिटल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया छत्तीसगढ़ रतनपुरिहा कन्नौजिया यादव समाज के समाजिक कार्यकर्ता थे।
कल सुबह 8.00बजे इनके गृहग्राम धाराशिव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सभी स्वजन एवम मित्रगण अंतिम संस्कार में पहुंच कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि प्रदान कर शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।