News

शिव सैनिकों की आवश्यक बैठक जैजैपुर में सम्पन्न सर्वसहमति से नव नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की, सक्तीशिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह गहलौत के निर्देशानुसार जिला सक्ती अंतर्गत जैजैपुर विधानसभा एवं ब्लॉक के शिवसैनिकों की आवश्यक बैठक 3 नवम्बर गुरूवार को समय- 3 बजे से जैजैपुर में धनाराम साहू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व एवं चंदन धीवर जिला महासचिव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक लिया गया।
एक- एक करके अपना परिचय देते हुए बैठक प्रारंभ हुआ। जिसमें जैजैपुर विधानसभा एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा पश्चात सर्वसहमति से एक राय होकर विधानसभा प्रभारी के लिए हीरालाल पात्रे को, ब्लॉक प्रभारी पद के लिए हेमलाल मांझी को, ब्लॉक उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार सारथी को, ब्लॉक सचिव के लिए गोविंद पटेल को बनाए जाने पर सहमति बनी।
चंदन धीवर जिला महासचिव ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजन करने पर निर्देश दिया। जिसे आगामी बैठक में तिथि तय कर आयोजन करने पर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।
धनाराम साहू जिलाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए जैजैपुर क्षेत्र में जनहित के कार्यों को लगातार करने, ज्ञापन सौंपकर जन आंदोलन करते रहने, ब्लॉक एवं विधानसभा में कोरम को अतिशीघ्र पुरा करने, संगठन को तेजी से बढ़ाते हुए गांव गांव में लगातार गठन करते रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बैठक को नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। तथा मासिक बैठक हर महीने के 3 तारीख को जैजैपुर मुख्यालय में किये जाने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मोहन सारथी, रघुनंदन सारथी, संजीव सिदार, छबीलाल सिदार, दिग्विजय सिदार, करन सिदार, बाबूलाल यादव, रमेश कुमार चन्द्रा, राकेश यादव, कौशल दास वैष्णव, महेत्तर कश्यप, रामगिलास कश्यप, समीर, अर्जुन, हीरा साहू, अजय साहू सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद थे।

Back to top button