News

शिवरीनारायण मठ महोत्सव में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

शिवरीनारायण मठ महोत्सव में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, आयोजन के चतुर्थ दिवस जहां एक ओर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए वहीं दूसरी ओर आम जनता भी बड़ी संख्या में कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं।

भागवत महापुराण के कथा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तथा शाम 3:00 से 6:00 बजे तक निर्धारित है। दोपहर में सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। उड़ीसा से आए हुए कीर्तन मंडली के सदस्यों ने कथा की समाप्ति के पश्चात भगवान के सामने नृत्य करते हुए बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत किया। श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि श्री अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश से पधारे हुए रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज लोगों को भागवत कथा सुना कर भाव विभोर कर रहे हैं।

Back to top button