News

शिवरीनारायण केरा में उपभोक्ताओं की बिजली बिल घोटाला,दो करोड़ 36 लाख 11 हजार 415 रुपए का घोटाला।

 

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: चंद्रभान सिंह कार्यपालन यंत्री ने बताया कि अकलतरा संभाग के केंद्र में बिजली बिल संग्रहण की राशि को भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जमा करने क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में जमा नहीं किया गया जिसकी सूचना संबंधित के द्वारा नकल आवेदन शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया,की शिवरीनारायण केरा में उपभोक्ताओं की बिजली बिल की राशि का बैंक में जमा न करने पर हुए घोटाले की जांच करने रिपोर्ट दर्ज कराया गया संभाग के अंतर्गत शिवरीनारायण केरा में बिजली बिल संग्रहण की राशि को भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने पर क्षेत्रीय लेखा अधिकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड रायगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में नहीं पाए जाने पर शिवरीनारायण भारतीय स्टेट बैंक शिवरीनारायण के द्वारा जाकर 18 जून 2021 को जांच की गई जिसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें पाया गया कि कैलाश साहू बैंक में आया कि नही बल्कि 9 जुलाई को कोई अज्ञात बालक के द्वारा कनिष्ठ यंत्री आशीष ठाकुर के घर जाकर बैंक वाले ने भेजा है कह कर थैला दे कर चला गया जिसमें काला पॉलिथीन में ₹2 लाख बीस हजार तथा एक पत्र था जिसमें हस्ताक्षर एवं नाम पता नहीं था पत्र में गलती हो जाने तथा कुछ राशि खर्च हो जाने की जिक्र था । जिससे क्षेत्रीय अधिकार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड रायगढ़ द्वारा संयुक्त रुप से वितरण केंद्र शिवरीनारायण केरा के बिजली बिल संग्रहण की राशि भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवरीनारायण में जमा की गई,वहां से प्राप्त रसीद का सी आर ए के माध्यम से जमा की गई,वाउचर की जांच की गई जिसमें कुल 188 बॉक्सर के बैंक स्टेटमेंट से मिलान करने पर कुल दो करोड़ 36लाख 11 हजार 415 रुपए कंपनी के खाते क्रमांक में जमा नहीं पाया गया।

 

Back to top button