News

शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहू लाल के पुतला दहन कर, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन।

मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहू लाल द्वारा राजपूत क्षत्रिय समाज के महिलाओं के ऊपर अभद्र, अशोभनीय एवं अपमानजनक टिप्पणी किया गया है जिसकी वजह से राजपूत क्षत्रिय समाज में गहरा आक्रोश है। आज रविवार को इस मामले पर जांजगीर के कचहरी चौक में विरोध प्रदर्शन करने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की महिलाएं सड़क पर उतरी और मंत्री बिसाहू लाल का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान एकत्रित राजपूत समाज की महिलाओं ने मंत्री बिसाहू लाल के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और अपमानजनक बयान के लिए उन पर FIR दर्ज करते हुए सख्त एवं त्वरित कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोग बड़ी तादात में मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा गया।

Back to top button