News

शिक्षा की अलख जगाने ने स्वयं के व्यय से बनवाये शाला का प्रवेश द्वार।

जांजगीर चांपा-जाज्वल्य न्यूज़ ::अकलतरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा में कार्यरत नवाचारी शिक्षिका अर्चना शर्मा की राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है। इस बार शिक्षिका ने स्वयं के व्यय से अपनी सासु माँ स्व तुलसा देवी शर्मा की स्मृति में अपने स्कूल के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया है। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए संस्था के प्रभारी प्रधानपाठक कमल केशरवानी शिक्षक दामोदर चौधरी , श्रध्दा डहरिया, बबिता कुर्रे ओम सरिता जोगी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Back to top button