News

शिकायत समिति के जांजगीर चांपा सदस्यो ने पीथमपुर स्कूल में बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

स्कूल प्रांगण पीथमपुर मे बाल दिवस समारोह मे जिला शिकायत समिती की अध्यक्ष एवं सदस्यो ने बच्चो को शिक्षण सामग्री का उपहार दिये। आनंद मेले के ब्यंजन का स्वाद लिया और स्कुल प्रांगण मे वृक्षारोपण भी कर सुवा नृत्य कर बच्चों के साथ खुशियां बांटे इस अवसर पर श्रीमति तानिया अनुरागी सदस्य श्रीमति रिशी कांता राठौर श्रीमति नम्रता नामदेव, श्रीमति विजय लक्ष्मी सोनी,प्राचार्य,प्रधान पाठक,शिक्षक,शिक्षिका गण एवं बच्चो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। साथ ही आनंद मेला समिति के पदाधिकारियों ने बच्चो द्वारा बनाया गया व्यंजन भी खरीद कर खाए और बच्चो के मनोबल बढ़ाए।

Back to top button