News

शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रंगोली मेहंदी बैंक सेवा नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना की ओर से रंगोली ,रंगोली की किताबें मेहंदी की कोन एवं मेहंदी की किताबें वितरित की गई ।साथ ही मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गयी निःशुल्क रंगोली मेहंदी बैंक सेवा एवं प्रशिक्षण देने का कार्य नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना कि ओर से अनवरत रूप से जारी रहेगा निःशुल्क रंगोली , मेहंदी बैंक सेवा की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य विमलेश कुमार पांडेय के हाथों से की गयी इस नवाचार का विद्यालय परिवार के सभी वरिष्ठ व्याख्याता शैल शर्मा , नीरजा सिंह, प्रतीक्षा सिंह, दिनेश कुमार बंजारे सर एवं शाला परिवार के सभी कर्मचारियों ने सराहना की,विशेष सहयोग विद्यालय के प्राचार्य विमलेश पांडेय का रहा ।प्रतियोगिता में हाई स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ही मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला के बच्चों ने भी बढ़चढ़ भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। इस नेक कार्य को विद्यार्थियों के लिए उचित बताया मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान एवं समस्त शिक्षक साथियों ने नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना की ओर से ये सेवा विद्यर्थियों के हित मे अनवरत रूप से संचालित रहेगी ।

Back to top button