जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने धनेश्वर हाई स्कूल में किया ध्वजारोहण।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भडेसर में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीयपर्व उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह रहे, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रामकुमारी यादव एवं शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडे रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य इसदोर मिंज द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, एवं संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की पूजा अर्चना से हुआ ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में संविधान के महत्व के बारे में बताया गया एवं शिक्षा के क्षेत्र में यथा संभव सहयोग देने की बात कही गई।आज के कार्यक्रम में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से सुखनन्दन दास ने प्रथम एजुकेशन के यूथनेट कार्यक्रम के बारे में बताया एवं वालिंटियर के कार्यो के विषय मे सराहना करते हुए कहा की यह वे यूवा साथी हैं जो अपने गांव के बच्चों की शिक्षा के स्तर में हो रही गिरावट को रोकने और उनके शिक्षा स्तर को बढ़ाने हेतु हमारे साथ मिलकर अपने मोहल्ले में रीडिंग कैम्प चलाकर लगातार बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं स्वयं सेवकों को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति के सदस्य, शासकीय उ मा वि के स्टाफ, पूर्व मा वि के स्टाफ ,गणमान्य नागरिक,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक,स्काउट गाइड के बच्चे, एवं विद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ब्याख्याता आर. एल. सांडे द्वारा किया गया।











