जांजगीर चांपा
शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में आज गुरु घासीदास जयंती एवं रहीम जयंती मनाई।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने बच्चों को पंथी नित्य सिखाया और बाबा गुरु घासीदास से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई और गुरु घासीदास बाबा का जीवन परिचय एवं अनमोल वचन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया साथ ही रहीम जयंती भी मनाई गई जिसमें बच्चों ने रहीम के दोहे भावार्थ सहित सुनाएं और उनका जीवन परिचय दिया प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी विमलेश पांडेय द्वारा बच्चों को बाबा गुरु घासीदास द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने की प्रेरणा दी व्याख्याता श्रीमती नीरजा सिंह द्वारा बच्चों को रहीम के दोहे और उनके भावार्थ बताए गए इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।