शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में शाला प्रवेश उत्सव एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: 20/06/2022 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में जन भागीदारी समिती की बैठक आयोजित कर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एवं पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियुक्त जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष किशन लाल सोनी जी, राजेश अग्रवाल जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, एवं सदस्य उपाध्यक्ष श्रीमती अंजलि देवांगन उपस्थित हुए। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अभ्यागतों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
बैठक मे प्राचार्य रमाकांत साव ने विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था एवं समस्याओं सहित शाला भवन में आवश्यक मरम्मत, विद्युतिकरण,साफ सफाई संबंधी विषयों पर अध्यक्ष एवं सभी अभ्यागतों का ध्यान आकृष्ट कराया।
बैठक में अध्यक्ष किशन लाल सोनी ने कहा कि विद्यालय, विद्यार्थी के विकास में मिलजुल कर कार्य करेंगे। इस अवसर में उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, एवं सदस्य राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि विद्यालय में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करेंगे, ताकि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को विद्यालयीन वातावरण अच्छा प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर जनभागीदारी के पदाधिकारियों द्वारा छात्रों को तिलक चंदन लगाकर प्रवेश कराया गया एवं पुस्तक वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविंद्र द्विवेदी ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता सुरेश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश तिवारी, रामचंद्र राठौर, श्रीमती निमिषा जेम्स, श्रीमती ऋतु सिंह, श्रीमती पिंकी पायल मेश्राम, श्रीमती रोशनी बाजपेयी, गोविंद नारायण शर्मा, सचिन देव बर्मन, रविन्द्र द्विवेदी, उमाशंकर चतुर्वेदी, राजेश कुमार उपाध्याय, राजकुमार तंबोली, मनोज बघेल, सोमनाथ पाण्डेय, अजीत सिंह, संतोष यादव,किशन यादव,विजय यादव उपस्थित थे।